Realme Watch S2: 30 जुलाई को Launch होगी Realme का पहला AI Smartwatch

Realme Watch S2


Chinese स्मार्टफोन कंपनी Realme इस महीने 30 July को एक स्मार्टवॉच Realme Watch S2 लांच करने वाली है | इस स्मार्टवाच में ChatGPT का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) पर्सनल असिस्टेंस दिया गया है | जिससे आप voice command देकर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है | कंपनी ने कहा की इस smartwatch को दो फ़ोन Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ के साथ 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे launch किया जायेगा |

कौन कौन से Features होंगे इसमें ?

Realme Smartwatch S2 लांच से पहले रिटेल बॉक्स के जरिये इसका प्रमुख फीचर्स लीक हो गई है यह वाच आपको राउंड शेप में देखने के लिए मिल सकती है जिसमे 380mAH की बैटरी दी गई है जिसको एक बार फुल चार्ज करने पे 20 दिनों तक चलेगी | इसमें आपको एडवांस हेल्थ फीचर्स जैसे की हार्टरेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए बहुत सारे स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए है जैसे रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, योगा, क्रिकेट, बास्केटबॉल, स्टेप काउंटर, कैलोरी बर्न ट्रैकर आदि और म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे | इसमें आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले देखने को मिल भी सकता है |

Realme Watch S2


इससे पहले कंपनी ने Realme Watch S को प्रो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा था और इसमें 1.3 इंच स्क्रीन साइज का गोल डायल 2.5D कवर्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के साथ मिलता था | इस watch में 390mAH बैटरी मिलती था जिसे फुल चार्ज करने पर 15 दिनों तक का बैकअप मिल जाता था |

कितनी होगी इस watch की कीमत ?

अगर price की बात की जाये तो कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इससे पहले Realme Watch S और Realme Watch Pro को 4,999 रुपये और 9,999 रुपये के कीमत पर lauch किया गया था | तो कई उपग्रडेस और फीचर्स के बावजूद Realme Watch S2 की कीमत 5000 तक रुपये हो सकती है |